LUCKNOW : आप नेता संजय सिंह के बाद यूपी में बीजेपी पर जतिगत राजनीति का ताजा आरोप बसपा सुप्रीमो मायावती ने लगाया है। उन्होंने साफ अल्फाजों में कहा है कि योगी सरकार में दलितों, आदिवासियों, अति पिछड़ों, मुसलमानों के साथ अपर कास्ट में ब्राह्मण समाज का हर स्तर पर शोषण व उत्पीड़न किया जा रहा है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस मुददे को तेज करते हुए चार नेताओं की टीम बनाई है। बसपा के यह नेता जातिगत आधार पर उत्पीड़त लोगों के घर जाएंगे और उनके जख्मों पर मल्हम लगाने का काम करेंगे। इनमें ब्रहमण समाज की जिम्मेदारी एससी मिश्रा के कंधों पर है जबकि मुस्लिम समाज के लोगों से मुनक़ाद अली और शमशुददीन मिलेगें। दलितों के उत्पीड़न की मुददा गयाचरण उठाएंगे और यदि कोई पिछड़े समाज के व्यक्ति का यूपी में उत्पीड़न होता है तो लालजी उसकी आवाज बुंलद करेंगे।
पिछले लोकसभा चुनाव में कम बैक कर चुकी बसपा सुप्रीमो के हौसले बुंलद है और वह पूरी जी जान से छूट चुके वोटरों के साथ एक बार फिर सम्पर्क स्थापित करना चाहती है। पिछले चुनाव में सपा के साथ गठबंधन किया था तो इस बार सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छुक है।