LUCKNOW : मध्यप्रदेश, गुजरात, बिहार और उत्तर प्रदेश में आज का दिन नतीजों का दिन हैं। आज के परिणाम भविष्य की राजनीति तय करेंगे। बात अगर अभी तक के रूझानों की करें तो। बिहार में बीजेपी और आरजेडी में कांटे की टक्कर है। गुजरात में हो रहे 6 सीटों के नतीजे बता रहे हैं कि वहां चार सीट पर बीजेपी और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे चल रही है।
मध्य प्रदेश में भी ऐस ही सूराते हाल दिखाई दे रही है। वहां पर भी बजेपी ने बढ़त बना रखी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ कांग्रेस के दफ्तर पहुंच चुके हैं और वहीं से नतीजों पर नजर बनाए हुए हैं।
बात अगर बिहार की करें तो पोस्टल बैलेट में तेजस्वी ने सभी को पछाड़ दिया था लेकिन ईवीएम के खुलते ही दूसरे दल भी लड़ाई में आ गये हैं। जदयू को भयंकर नुकसान हुआ है लेकिन बीजेपी फायदे में दिखाई दे रही है। चिराग ने सियासी उलटफेर कर दिया है।
यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है लेकिन रूझान उनके हक में जाते दिखाई दे रहे हैं। सात सीटों पर हो रहे चुनाव में बीजेपी पांच और सपा दो सीटों पर आगे दिखाई दे रही है।