Saturday, November 23, 2024
Homeउत्तर प्रदेश की खबरेंयूपी के सीएम योगी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड आटोमेटिक कोविड-19 डायग्नोस्टिक टूल...

यूपी के सीएम योगी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड आटोमेटिक कोविड-19 डायग्नोस्टिक टूल लाॅन्च किया

LUCKNOW : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अपने सरकारी आवास पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड आटोमेटिक कोविड-19 डायग्नोस्टिक टूल लाॅन्च किया। इसके तहत एक्स-रे चेस्ट इमेजेज़ की कोविड-19 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड प्री-स्क्रीनिंग की जाती है, जिससे मरीज में इस संक्रमण का पता लगाया जा सकता है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सम्बन्धी चुनौतियों से निपटने के लिए नये शोध की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण सम्पूर्ण विश्व के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों के दृष्टिगत तकनीकी और मेडिकल संस्थानों के लिए यह अवसर है कि वे ऐसी डिवाइसेज़ विकसित करें, जो रोगों की पहचान व उपचार में मददगार साबित हों।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में कोरोना, ए0ई0, डेंगू, स्वाइन फ्लू इत्यादि के वैक्सीन विकसित करने के लिए गहन शोध की आवश्यकता है। उन्होंने किसी भी मरीज की बिना सम्पर्क के जांच करने से सम्बन्धित मल्टिपिल डिवाइसेज़ विकसित करना आज की आवश्यकता है। आक्सीमीटर, थर्मामीटर इत्यादि जैसे विभिन्न उपकरणों को शामिल करते हुए एक मल्टी मोडल डिवाइस की आवश्यकता भविष्य में महसूस की जाएगी। अतः चिकित्सा क्षेत्र के शोधकर्ताओं को विभिन्न डिवाइसेज़ को जोड़कर एक संयुक्त डिवाइस विकसित करने पर कार्य करना चाहिए।

सीएम योगी ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड आटोमेटिक कोविड-19 डायग्नोस्टिक टूल के सम्बन्ध में कहा कि यह डिवाइस कोरोना से लड़ने में सहायक साबित हो सकती है। यह एक अच्छा प्रयास है। इसमें लोगों को अलर्ट देने की भी व्यवस्था की जाए। उन्होंने प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा को विभिन्न अस्पतालों में मरीजों के चेस्ट के डिजिटल एक्स-रे इस टूल में उपयोग हेतु शोधकर्ताओं को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

सीएम योगी ने इस टूल के सम्बन्ध में विस्तृृत प्रस्तुतीकरण भी देखा। आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस पर आधारित यह टूल डाॅ0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी, किंग जाॅर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, गवर्नमेण्ट मेडिकल काॅलेज, कोटा राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी आफ मेडिकल साइंसेज़, सैफई, इटावा के संयुक्त प्रयासों से विकसित किया गया है। ए0के0टी0यू0 के सेण्टर फाॅर एडवांस्ड डीप लर्निंग एण्ड आर्टीफीशियल इंटेलीजेंस फाॅर बायो मेडिकल इंजीनियरिंग एण्ड रिसर्च ने ए0के0टी0यू0 के प्रिंसिपल इन्वेस्टीगेटर प्रो0 एम0के0 दत्ता के नेतृत्व में के0जी0एम0यू0, गवर्नमेण्ट मेडिकल काॅलेज, कोटा राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश यूनिवर्सिटी आफ मेडिकल साइंसेज़, सैफई, इटावा जैसे चिकित्सा संस्थानों के साथ मिलकर इस टूल को विकसित किया है।

प्रस्तुतीकरण के दौरान सीएम योगी को इस टूल की मेथोडोलाॅजी के विषय में विस्तार से अवगत कराया गया, जिसमें कलेक्शन आफ इमेजेज़, सेग्रीगेशन आफ अनवाॅन्टेड इमेजेज़, इमेज आगमेन्टेशन, इमेज एनोटेशन, इमेज डेटासेट विथ एनोटेशन, डिवीजन आफ डेटासेट इन ट्रेनिंग एण्ड वैलिडेशन सेट, ट्रेनिंग तथा टेण्ड मशीन लर्निंग माॅडल शामिल रहा।

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular