Wednesday, November 20, 2024
HomeराजनीतिKairana में आज 40 मिनट तक इन महत्वपूर्ण परिवारों से मिलेंगे CM...

Kairana में आज 40 मिनट तक इन महत्वपूर्ण परिवारों से मिलेंगे CM YOGI

  • पूर्व सांसद हुकूम सिंह ने उठाया था पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हिंदू पलायन का मुददा।

  • इस मुददे पर बीजेपी ने लड़ा था 2017 का चुनाव।

8 November, Sarkar Today : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सुबह 10 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट से कैराना के महत्वपूर्ण दौरे के लिए प्रस्थान करेंगे। वह साहरनपुर के एक संक्षिप्त कार्यक्रम के बाद उनका आगमन दोपहर 12 बजे कैराना में होगा। कैराना पहुंच जाने के बाद वह 40 मिनट की तक उन परिवारों से मुलाकात करेंगें जिन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पलायन करने के बाद दोबारा से वहां अपनी जिंदगी शुरू की है। और यह हो सकता है सीएम योगी के आने वाले चुनाव का एजेंडा हो। (Kairana)

गौरतलब है कि पूर्व सांसद हुकूम सिंह ने वर्ष 2017 के चुनाव से पहले इस मुददे पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया था। उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया था कि लोग डर के मारे पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Kairana) से पलायन कर रहे हैं और मकान​ बिकाउ के पोस्टर अपने अपने मकानो पर लगा रहे हैं।

यह वह दौर था जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दंगे हुए थे। मुजफ्फरनगर, शामली, जानसठ और कैराना (Kairana)। यह क्षेत्र सबसे ज्यादा दंगा प्रभावित क्षेत्र थे। दंगे उस समय भड़के थे जब पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पंचायतों का दौर चल रहा था।

सीएम योगी कैराना (Kairana) में 40 मिनट सिर्फ उन परिवारों को देंगे​ जिन्होने दोबारा से अपनी जिंदगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुरू की है। इसके बाद वह विजय सिंह पथिक पी.जी.कॉलेज,कैराना पहुंचेगें और पीएसी भवन शिलान्यास/आयुष्मान कार्ड,पीएम आवास चाभी वितरण/विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चेक,स्वीकृति पत्र वितरण करने के साथ एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

पूरब से पश्चिम तक Congress को छोड़कर नेता लपक रहे हैं Samajwadi party की ओर

UP Assembly Elections में ममता की पार्टी के विधायक जीतना तय, बड़े नेता ने Join कि TMC

SUKHDEV RAJBHAR को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंची MAYAWATI ज​बकि KALYAN?

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular