Tuesday, December 3, 2024
HomeराजनीतिGathbandan (गठबंधन) हो चुका है समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में...

Gathbandan (गठबंधन) हो चुका है समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में !

बहन जी ने लगाया आरोप सपा बीजेपी अंदरखाने एक है।
जिन्ना और जयश्रीराम के नारे चुनाव में हिंदू—मुस्लमान के लिए लग रहे हैं

9 November, Sarkar Today: लंबे समय बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस के जरिये विधानसभा 2022 चुनाव के मददेनजर अपनी बात रखी। उन्होंने समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के आपस मे गठबंधन (Gathbandan) है जैसे बयान देकर राजीनतिक माहौल को गर्म कर दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार जिस तरह पिछले डेढ़ दो महीनों से शिलान्यास,लोकार्पण कर रही है उससे लगता है कि चुनाव आने वाले हैं ,ये सभी चुनावी एलान हैं,50% भी वादे पूरे नही किये,ये सिर्फ घोषणाएं करते हैं,ये आधे अधूरे कामो का लोकार्पण कर रहे हैं। (Gathbandan)

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि अगर कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के अपने लंबे शासनकाल में किये गए वादों को पूरा कर लिया होता तो उसे वादे न करने पड़ते। उन्होंने याद दिलाया कि यूपी में सिर्फ बसपा सरकार ने काम किया,जो मुफ्त राशन बांटा जा रहा है,वो चुनाव बाद बंद हो जाएगा। (Gathbandan)

लोगो को बरगलाने का काम शुरू हुआ है,सपा से सांठगांठ करके जिन्ना जैसे नए नए साम्प्रदायिक मुद्दे गढ़े जा रहे हैं,जिससे चुनाव में हिन्दू मुस्लिम हो,ये सपा भाजपा का अंदर अंदर गठबंधन (Gathbandan) दिखाता है। उन्होंने कहा कि एक बात सर्वविदित है कि इन दोनों पार्टियों की सोच साम्प्रदायिक है,जब सपा सत्ता में रहती है तो भाजपा मजबूत होती है,जब बसपा शासन में होती है तो भाजपा कमजोर होती है। (Gathbandan)

मायावती ने कहा कि चुनावी वादे करने पर कोई टैक्स नही लगता,ये चुनाव के समय ही बताएगा कि किसमे कितना दम है जनता बीजेपी के बहकावे में न आये। जनता इनसे हिसाब करेगी,इनकी जातिवादी,पूंजीवादी, संकीर्ण मानसिकता की सोच दिखाई पड़ती है ,इनसे लोग दुखी हैं,कोरोना काल मे लोगो के दुखः किसी से छिपे नही रहे (Gathbandan)

यूपी की हर विधानसभा के लिए गठित की गई बूथ कमेटियों की समीक्षा बैठक 21 अक्टूबर से शुरू की जाएगी बसपा एक एक सीट ओर कई दावेदार दिखाकर हवा हवाई माहौल नही बनाती ,हमारी सरकार हवा हवाई घोषणा नही करती थी,पूर्वांचल एक्सप्रेस वे,कुशीनगर एयरपोर्ट, जेवर एयरपोर्ट बनाने का जो भाजपा श्रेय ले रही है,जबकि असलियत में ये सभी बसपा सरकार की योजनाए थीं। (Gathbandan)

Matdaan बहुत दूर लेकिन चुनाव आयोग पर उठने लगी अभी से उंगलियां!

UP Chunaav में Nadda को मिला झटका, Himachal में हार अंदरूनी Politics गर्म!

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular