Wednesday, November 20, 2024
HomeराजनीतिGorakhpur में गुरू गोरखनाथ के लिए Priyanka Gandhi ने कही यह बड़ी...

Gorakhpur में गुरू गोरखनाथ के लिए Priyanka Gandhi ने कही यह बड़ी बात

Gorakhpur, 31 oct, Sarkar Today : वाराणसी के बाद कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने सीएम योगी के गृह जनपद गोरखपुर (Gorakhpur) में एक बड़ी रैली कर उन्हें ललकारा। उन्होंने गोरखपुर (Gorakhpur)  में कहा ​कि मंच से गुरू मछेन्द्रनाथ जी की जय और गुरू गोरखनाथ जी की जयकारा लगाने के बाद कहा कि आज गुरू गोरखनाथ जी वाणी के विपरीत किया जा रहा है। उन्होंने गोरखपुर (Gorakhpur)  में कहा ​कि सीएम योगी का नाम लिए बिना कहा कि आज बुलडोर चलाए गये हैं जेल में डालने की धमक दी जा रही है। Gorakhpur

अपने प्रिय नेता से सवाल पूछिये?

प्रियंका गाधी नें मंच से बोलते हुए कहा कि धर्म के नाम पर लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने कहा कि जिस नेता में आप आस्था रखते हैं उससे प्रश्न पूछीये अब वक्त आ गया है कि पूर्वांचल (Gorakhpur) में बदलाव आना चाहिए। अगर आप प्रश्न नहीं पूछेंगे तो यूपी इस खाई से कभी नहीं निकल पाएगा। उन्होंने कहा कि एक नेता का सबसे बड़ा धर्म सेवा होता है। आज सरदार पटेल जैसे नेता का जन्म है। आज इंदिरा जी जैसी नेता की शहादत का दिन है। इंदिरा जी ने ​बताया कि उनके उपर देश से उपर कुछ नहीं उन्होंने देश के लिए जान दी। उनको मालूम था कि उनकी हत्या होने वाली है।
भावक हुई प्रियंका

गोरखपुर (Gorakhpur) रैली में मंच से अपनी दादी का नाम जब उन्होंने लिया तो वह भावुक हो गयी। बचपन का किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वह और राहुल गांधी स्कूल जाने से पहले अपनी दादी के पास मिलने जाते थे। आज ही के दिन जब वह स्कूल जाने से पहले इंदिरा गांधी से मिलने पहुंचे तो उन्होंने भाई से कहा कि कि यदि उन्हें कुछ हो जाए तो वह रोना मत।

युवा कर रहे आत्महत्या

गोरखपुर (Gorakhpur) रैली में प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में रोजआना तीन युवा बेरोजगारी के चलते आत्महत्या कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षामंत्री के भाई को सामान्य गरीब का प्रमाण पत्र देकर नौकरी दे दी लेकिन सामान्य गरीब को नौकरी नहीं मिल रही। अपराधियों का तांडव है। रक्षक भक्षक बन गया है। पुलिस ने जनता को प्रताणित किया है। उन्होंने कहा कि विवेक तिवारी को पुलिस ने गोली से मारा। Gorakhpur

कानुपर के व्यापारी को होटल से उठा कर मार डाला। आगरा में अरूण वाल्मिक के परिवार को को मारा। जनता में इस तरह के संकट आते हैं और जनता को यह समझ में आता है कि सरकार में उसकी सुनवाई नही है तो जो आस्था नेताओं में होती है तो वह हिलती है। तबआप की जिम्मेदारी होती है कि आप प्रश्न पूछे। आप यह पूछे कि आप के वायदे क्या हुआ। Gorakhpur

बहनों से वायदा

गोरखपुर (Gorakhpur) की रैली में प्रियंका गांधी ने महिलाओं से वायदा करते हुए कहा कि मैं आपके लिए लडूगी, कांग्रेस पार्टी आपके लिए लड़ेंगी। महिलाओं में संवेदनाएं होती है। गोरखपुर में जलभराव की समस्या है। योगी जी समस्याओं को सुनने नहीं आते अब वह हवाई जहाज से आते है। Gorakhpur

किये वायदे!

— मछली पालन को कृषि का दर्जा दिया जाएगा। Gorakhpur
— बालू खनन और मछली पालन में निषाद समाज को उसका
— मछेन्र्नराथ विश्वविधालय को स्थापित करेगें।
— किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे।
— 72 हजार करोड़ का कर्जा हमने माफ किया था कांग्रेस की सरकार
— 2500 प्रति कुंतल धान खरीदेगी कांग्रेस की सरकार
— 400 प्रति कुंतल गन्ना खरीदेंगे कांग्रेस सरकार
— अन्ना पशु की समस्या को सुलझायंगे। जैसे छत्तीसगढ़ में सुलझाया। सम्पूर्ण समाधान निकालेंगे। पशु भी बचेगा आप का भी फायदा होगा।
— युवाओं को 20 लाख सरकारी रोजगार देंगे। संविदा कर्मी को निय​मतिकरण कराएंगे।
— 12वीं पास छात्रओं को मोबाइल, और स्कूटी देंगे।
— सरकार तीन सिलेंडर मुफ्त देगी। सरकारी बस में यात्रा मुफ्त होगी। आंगन बाड़ी और आशा बहुओं को कम से कम 10 हजार का मानदेय मिलेगा।
— कोई भी बीमारी हो 10 लाख तक मुफ्त इलाज सरकार कराएगी।

संगठन की ताकत

जो लोग कहते हैं कि हमारा संगठन कमजोर है वह देखे कि ​कितनी भीड़ है। हमार संघष जनता का संघर्ष है। आप की आवाज हम उठाएंगे। आप के लिए हम हाजिर है।

Air India Airlines के बाद Tata को मिला ऐसा काम जिसका ख्वाब भी नहीं देखा था TaTa ने

Election Commission ने जब्त कर लिया चिराग पासवान का बंगला!

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular