SARKAr Today :पुरान कांग्रेसी राजेशपित त्रिपाठी और उनके बेटे ललितेशपति त्रिपाठी ने तृणमूल कांग्रेस को ज्वाइन करने की घोषणा की है। खुद ममता बनर्जी ने यूपी के इन दो नेताओं को पार्टी ज्वाइन कराई है। इन नेताओं के तृणमूल ज्वाइन करने के बाद यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) में तृणमूल कांग्रेस का खाता खुलने की संभावनाएं बनती दिखाई दे रही है। गौरतलब है कि ममता बनर्जी यूपी के चुनाव में हिस्सा लेंगी और उन्होंने खुद फोन करके अखिलेश यादव के रथ पर सवार होने की इच्छा जाहिर की है।
विजय यात्रा के दूसरे चरण में ममता बनर्जी अखिलेश यादव के साथ यात्रा करेंगी। 27 अक्टूबर को अखिलेश यादव पूर्वाचंल के दौरे पर है। वह ओमप्रकाश राजभर के भागीदारी सम्मलेन में शिरकत करेंगे और यही से ललितेशपित त्रिपाठी की जीत का आगाज होगा। गौरतलब है कि सपा जिन लोगों को सीधे यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) का टिकट देने में सहज नहीं महसूस कर रही है उन लोगों को ओमप्रकाश राजभर के भागीदारी मोर्चो के जरिये चुनाव लड़वाया जाएगा।
ओमप्रकाश राजभर के भागीदारी मोर्चा में शिवपाल, ममता आदि शामिल होगे। उम्मीद जताई जा रही है कि मोख्तार अंसारी भी ओमप्रकाश राजभर की पार्टी से चुनाव लड़ सकते हैं या फिर वह यूपी विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे और ओम प्रकाश वहा से प्रत्याशी नहीं उतारेगें।
इतना तय हो गया है कि ललितेशपति त्रिपाठी अब तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ेंगे और उनका चुनाव चिन्ह फूल—पत्ती होगा। तृणमूल कांग्रेस भागीदारी मोर्चा का पार्टनर होगा और वह भी ओमप्रकाश राजभर अपना प्रतयाशी नहीं देंगे। आज सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रेस कांफ्रेंस कर काफी कुछ साफ भी कर दिया है।
YOGI SARKAR नहीं योग्य सरकार चाहते हैं लोग : Aklish Yadav