MAU: आज मऊ (Mau) की एतिहासिक रैली में अजीबो गरीब हादसा हो गया। हुआ यह कि जिस समय मंच पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मौजूद थे उसी समय मंच रैली में आये सुभासपा के एक बड़े नेता की जेब कट गयी जिसमें पैसे और एटीएम कार्ड थे।
मऊ (Mau) में आयोजित सुभासपा की महापंचायत रैली पूरे शबाब पर थी सभी नेता एक दूसरे का हाथ पकड़कर रैली में आये लोगों का अभिवादन कर रहे थे कि मंच से एलान हुआ कि चौहान साहब का जरूरी समान कही रह गया है। जिस किसी को भी मिले वह कम से कम एटीएम कार्ड तो लौटा दो।
वैसे इस तरह की घटनओं को छोड़ दिया जाए तो मऊ (Mau) की रैली एतिहासिक रही और पूर्वाचंल की राजनीति में एक नये समीकरण को जन्म दे गयी। सुभासपा के नेता ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी को मंच से जमकर कोसा और कहा कि अगली सरकार तो हमारी बनने जा रही है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने मऊ (Mau) हलधरपुर मैदान में आयोजित भागीदारी महापंचायत को सम्बोधित करते हुए कहा कि वह बाबा साहेब और डॉ0 लोहिया के सिद्धांतों पर चलने वाले लोगों में से हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा झूठ बोलने वाली पार्टी है। वह सपने दिखाती है और झूठे वादे करती है। चप्पल पहनने वालों को हवाई जहाज की सवारी के सपने दिखाए थे। आज डीजल-पेट्रोल की महंगाई से उनकी मोटर साइकिले खड़ी हो गई है।
कुत्तों को खाना देने से मना करने पर भाई ने की बहन की हत्या