Wednesday, January 29, 2025
HomeराजनीतिJansatta Dal Democratic : राजा भैय्या की सूची से बीजेपी को फायदा!

Jansatta Dal Democratic : राजा भैय्या की सूची से बीजेपी को फायदा!

5 Jan 2022, SARKAR TODAY : राजा भैयया के 2 दो साल पुराने राजीनतिक दल जनसत्ता दल लोकतांत्रिक’ (Jansatta Dal Democratic) ने अपनी पहली उम्मीदवारों की सूची जारी करते हुए 11 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। राजा भैया की पार्टी ने कुंडा , बाबागंज, सोराव ,फाफामऊ, उरई, गौरा ,कैसरगंज ,माधौगढ़, बिल्सी ,रॉबर्ट्सगंज, जलेसरगंज के उम्मीदवारो की की घोषणा। राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (Jansatta Dal Democratic) ने अपना घोषणा पत्र भी जारी किया है।

बढ़िया ख़बर :—Challenge: अखिलेश यादव नहीं उनके बेटे अर्जुन यादव के लिए..अमित शाह की चुनौती

राजा भैया के वायदे

कृषि उपज की पूर्ण खरीदारी एवं लाभकारी मूल्य दिया जाने की गारंटी

किसानों के लिए सिंचाई के समय नहरों में पानी एवं बिजली की उपलब्धता के साथ-साथ यूरिया एवं डीएपी उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी

किसान बीमा दुर्घटना योजना की राशि 500000 से बढ़कर 1000000 कर दी जाएगी

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पुरानी पेंशन योजना बहाल करेगी

उत्तर प्रदेश के मान्यता प्राप्त पत्रकारों को 10 लाख का स्वास्थ्य बीमा निशुल्क दिया जाएगा तथा पत्रकारों की सुरक्षा स्वास्थ्य एवं आवास की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी

सेना एवं अर्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के परिजनों को 1 करोड़ की अनुग्रह राशि एवं एक आश्रित को नौकरी प्रदान की जाएगी

बढ़िया ख़बर :—Stampede in Uttarakhand BJP कैबिनेट बैठक के दौरान ही मंत्री जी ने दिया इस्तीफा

यह लोग लड़ेंगे चुनाव
राजा की सूची में पिछड़ों का बोलबाला साफ है इरादा
कुंडा से राजा भैया
बागंज से विनोद सरोज
सोराव से ​सुधीर चमार
फाफामऊ से लक्ष्मी जायसवाल
ओराई से विजय चौधरी अहिरवार
गौरा श्याम नारायण वर्मा
कैसरगंज से हजरतदीन अंसारी
माधौरा से बृाजेश सिंह राजावत
बिल्सी से शैलेन्द्र मिश्रा
राबार्टगंज से ​वीरेन्द्र मौर्या
जलेसरगंज से धीरज धोबी

बढ़िया ख़बर :—UP Live News: यूपी में राष्ट्रपति शासन, ओमीक्रान ला सकता है अपने साथ!

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular