20 December, Sarkar Today : निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद को बड़ा झटका (Jhatka) लगा है। उनके संगठन के सैकड़ों लोगों ने उनका साथ छोड़कर आज समाजवादी पार्टी् का दामन थाम लिया। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने इन लोगों को पार्टी ज्वाइन कराई। सपा एमएलसी और पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यचप ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि संघर्ष के समय सपा को हाथ मजबूत करने वाले इन वीरों का पार्टी में हमेशा सम्मान बरकरार रहेगा। (Jhatka)
इस खबर को भी पढ़ें :—IT Raid के बाद Aklish Yadav ने बदली रणनीति अब इस तरह करेगे BJP का सामना
वह प्रमुख नेता जिन्होंने पार्टी ज्वाइन की।
कन्हैया लाल निषाद सिधार्थनगर
हरिनरायन निषाद, सुल्तानपुर
दीपू निषाद,बस्ती
ज्ञान प्रकाश निषाद
हरिप्रसाद साहनी महारजगंज
अजय निषाद संत कबीर नगर
महेन्द्र निषाद, सिधार्थनगर
रामबहादुर निषाद, सुल्तानपुर
शिव प्रसाद निषाद सुल्तानपुर
राम अचल निषाद बस्ती
मनोज निषाद सिधार्थनगर
पिंटू कुमार, कौशाम्बी
मुकेश कुमार कौशाम्बी
दीपक निषाद, बस्ती
इस खबर को भी पढ़ें :—Rajbhar के बाद Sanjay Nishad ने उठाया बड़ा क़दम कल की थी Shah के साथ रैली