Priyagraj, Sarkar Today : बसपा सुप्रीमो मायावती की रैली (Rally) का आयोजन प्रयागराज में किया गया था। लेकिन रैली (Rally)का मैसेज मंझनपुर विधानसभा सीट के लिए था। बसपा सुप्रीमो मायावती चाह कर भी पूर्व मंत्री इन्द्रजीत सरोज द्वारा दिये गये धोखे को भूल नहीं पा रही है। मायावती ने आज भरी सभा में इन्द्रजीत सरोज को लेकर बड़ा बयान दे दिया। बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी छोड़कर गये किसी भी नेता पर आजतक ऐसा कटाक्ष नहीं किया जैसा उन्होंने इन्द्रजीत सरोज पर किया। (Rally)
महत्वपूर्ण ख़बर :Jawed Habib सिर्फ थूकता ही नहीं बल्कि यह गंदा काम भी करता है
बसपा सुप्रीमो ने पूरा गणित मंझनपुर विधानसभा पर केन्द्रित कर रखा है। भाषण के बाद भी उन्होंने कुछ विशेष नेताओं को मंझनपुर विधानसभा के लिए विशेष दिशा निर्देश दिये। उनहोंने कहा कि आज की रैली (Rally) से खुद को भगवान इन्द्र से भी बड़ा समझने वाले नेता जी की नींद उड़ जाएगी। उनहोंने कहा कि पार्टी को धोखा देकर सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे नेता जी की जमानत जब्त होने से कोई नहीं रोक सकता। (Rally)
महत्वपूर्ण ख़बर :Congress Leader का भी helicopter crash हुआ था बिपिन रावत की तर्ज पर
गौरतलब है कि मंझनपुर विधानसभा से डा.नीतू कन्नौजिया को बसपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है। नीतू कन्नौजिया ने बखूबी चुनाव को अपने पक्ष में भी कर लिया है। इस सीट पर पूर्व मंत्री इन्द्रजीत सरोज और बीजेपी से मौजूदा विधायक चुनाव मैदान में है। मयावती चाहती है कि इन्द्रजीत सरोज चुनाव न जीतने पाये। इसके लिए उन्होंने विशेष रणीनति भी बनाई है। (Rally)