LUCKNOW : मध्य प्रदेश के गुना जिले में अतिक्रमण हटाने गए दस्ते द्वारा दलित किसान परिवार की पिटाई किए जाने के मामले में राज्य सरकार ने जिलाधिकारी एस. विश्वनाथन और पुलिस अधीक्षक तरुण नायक को हटा दिया है। पिछले दिनों गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक कालेज की जमीन पर अतिक्रमण हटाने गए दल ने दलित किसान परिवार की पिटाई की थी, वहीं किसान दंपत्ति ने कीटनाशक पी लिया था।
इस मामले केा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया और बुधवार की देर रात को जिलाधिकारी एस. विश्वनाथन व पुलिस अधीक्षक तरुण नायक को हटा दिया है। वहीं गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए भोपाल से विशेष दल भेजने की बात कही है।
मध्य प्रदेश के गुना में अनुसूचित जाति वर्ग के एक किसान परिवार पर पुलिस की कार्रवाई को लेकर बसपा सुप्रिमों मायावती ने निशाना साधा है। मायावती ने कहा है कि एक तरफ भाजपा सरकार दलितों को बसाने का ढिंढोरा पीटती है वहीं, दूसरी तरफ उनको उजाड़ने की घटनाएं उसी तरह से आम हैं। मायावती ने गुरूवार को ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि मध्य प्रदेश के गुना पुलिस व प्रशासन द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दलित परिवार को कर्ज लेकर तैयार की गई फसल को जेसीबी मशीन से बबार्द करके उस दम्पत्ति को आत्महत्या का प्रयास करने को मजबूर कर देना अतिक्रूर व अति-शर्मनाक है। इस घटना की देशव्यापी निन्दा स्वाभाविक।