LUCKNOW : नेता जी मुलायम सिंह यादव की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गयी है। सपा सरंक्षक कुछ दिन पहले कोरोना की चपेट में आ गये थे। हालांकि उनमें कोरोनो से संबधित कोई भी लक्ष्ण नहीं दिख रहे थे। सपा सरंक्षक का इलाज गुढ़गांव के मेदांता हास्पिटल में हो रहा था।
आज सुबह मुलायम सिंह यादव निजी विमान से हास्पिटल से घर लौटे। उनके साथ अखिलेश यादव भी थे। हालाकि इधर देखा जाए तो नेता जी लगातार किसी न किसी स्वास्थय संबधित समस्या से दो चार हो रहे हैं। लेकिन उन्होंने हर बार बीमारी को मात दी है।
कोरोना को मात देकर मुलायम सिंह यादव कुछ दिन लखनऊ के आवास पर आराम करेंगे। इन दिनों वह किसी से नहीं मिलेगे। डाक्टर ने उन्हें बेड रेस्ट बताया है।
यदि कोविड की बात की जाए तो, सपा के युवा नेता और सीनियर नेता दोनो ही बड़ी संख्या में इसकी चपेट में आये हैं। एसआरएस यादव इस बीमारी को नहीं झेल पाये और इस दुनिया से चले गये जबकि रामगोविंद चौधरी सरीखे नेताओं ने बीमारी को मात दी है और वह लोगों की सेवा कर रहे हैं।