Lucknow (राजनीतिक डेस्क ): पूर्वाचल में किसी भी सीट पर किसी भी प्रत्याशी की जीत हार का मार्जिन बढ़ा देने वाले ओमप्रकाश राजभर (OM PRAKASH RAJBHAR) ने अखिलेश यादव से मुलाकत कर लखनऊ के राजनीतिक तापमान को बढ़ा दिया है। ओमप्रकाश राजभर (OM PRAKASH RAJBHAR) अपने बेटे के साथ अखिलेश यादव से मुलाकात करने पहुंचे। करीब एक घंटे तक दोनों राजनेताओं के साथ बंद कमरे में गुफ्तूगू हुई। अखिलेश यादव ने अपने टिवटर एकांउट से मुलाकात का वीडियो शेयर किया है।
जल्द करेंगे गठबंधन का एलान
गौरतलब है कि आज पीएम मोदी कुशीनगर में है। और आज ही ओमप्रकाश राजभर (OM PRAKASH RAJBHAR) ने अखिलेश यादव से मुलाकात कर एक राजनीतिक मैसेज दिया है। संभावना ओमप्रकाश राजभर की बीजेपी के साथ मिल कर चुनाव लड़ने की जताई जा रही थी। ओमप्रकाश राजभर (OM PRAKASH RAJBHAR) ने दो दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस कर सूचना दी थी कि वह 27 अक्टूबर को अपने गठबंधन साथी का एलान करेंगे।
तापमान तो नहीं नाप रहे ओम प्रकाश
ओमप्रकाश राजभर (OM PRAKASH RAJBHAR) घुटे हुए सियासी नेता है। वह किसी भी निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए सभी बिंदुओं पर काम करना चाहते हैं। अखिलेश यादव से मुलाकात करने का उनका एक पहलू यह भी हो सकता है कि वह बीजेपी पर दबाव बनाना चाहते हो।
एकला चलों की भी तैयारी कर रहे हैं राजभर
यूपी की राजनीति में दबदबा कायम करने के लिए ओम प्रकाश राजभर (OM PRAKASH RAJBHAR) ने औवेसी के साथ एक नई राजनीति करने की कोशिश की। बाद में उनके साथ शिवपाल यादव भी आ गये। ओमप्रकाश (OM PRAKASH RAJBHAR) खुद और अपने साथियों के लिए सपा से ज्यादा सीटों की मांग कर रहे हैं। यही मांग वह बीजेपी से भी कर रहे हैं और साथ ही साथ अकेले चुनाव लड़ने की भी तैयारियां जोरो पर है। ऐसे में बीजेपी/सपा जो भी उन्हें ज्यादा सीटें देगी वह उसके साथ गठबंधन कर लेंगे।
UP Politics में यह दो बड़ी घटनाएं होना अभी बाक़ी है। e x c l u s i v e
SUKHDEV RAJBHAR को श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंची MAYAWATI जबकि KALYAN?
Aklish Yadav ने खेला बड़ा खेला, BJP विधायको के सामने रखी SAPA ज्वाइन कराने से पहले यह शर्त