AURANGABAD : तेजस बन चुके तेजस्वी को रोकने के लिए उनकी चुनावी सभा में उन पर चप्पल से वार किया गया है। बिहार के औरंगाबाद के कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र के बभंडी में तेजस्वी यादव चुनावी जनसम्पर्क के लिए पहुचे थे। वह एक रैली में शरीक हो रहे थे। जिस वक्त तेजस्वी मंच पर बैठे थे जब भीड़ से किसी ने उन पर चप्पल फेंक कर मारी।
तेजस्वी पर एक के बाद एक दो चप्पलें फेंकी गई, जिसमें से एक चप्पल तेजस्वी के बगल से गुजर कर पीछे जा गिरी जबकि दूसरी चप्पल तेजस्वी के गोद में जा गिरी। राजनीति में मंझ चुके तेजस्वी ने इस पर कोई तवज्जों नहीं दी और अपना कार्यक्रम जारी रखा।
तेजस्वी ने इस घटना का जिक्र अपने भाषण में भी नहीं किया। तेजस्वी यादव इस विधानसभा क्षेत्र के राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार के प्रचार के लिए आयोजित चुनावी रैली में पहुंचे थे। वे मंच पर जाकर बैठे और पार्टी के नेताओं से बात करने लगे।
सूत्रों ने बताया कि तिपहिये पर बैठे एक दिव्यांग व्यक्ति ने चप्पल फेंकी थी जिसे लोगों और सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया। राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने घटना की निंदा करते हुए नेताओं की पर्याप्त सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की।