PRATAPGARH : प्रतापगढ़ में कोरोना के चलते कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी का हैप्पी बर्थडे सार्वजनिक रूप से नहीं नही मनाया जाएगा। उनके जन्मदिन को कोरोना के खिलाफ जंग की शुरूआत के तौर पर लोगों तक पहुचाया जाएग
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी के जन्मदिन तक रामपुर खास के लोगो को कोरोना से बचाने की चलाई जाएगी मुहिम। घर घर वितरित किए जाएंगे मास्क और प्रमोद तिवारी का संदेश पत्र, ताकि कोरोना से सुरक्षित रहें क्षेत्र के लोग।
इस मुहिम के तहत रामपुर विधायक पहुची लालगंज, प्रमोद तिवारी की बेटी कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता आराधना मिश्र “मोना” ने की शुरुआत। हर वर्ष प्रमोद तिवारी के जन्मदिन की पूर्व संध्या से 16 जुलाई को क्षेत्र के विभन्न हिस्सो में धूमधाम से मनाया जाता है जन्मदिन।