- सैफाई में पालिटिक्ल दीपोत्सव (Saifai Political Deepotsav) शिवपाल की घर वापसी ब्रेकिंग न्यूज तैयार
1 November, Sarkar Today: सैफाई में पालिटिक्ल दीपोत्सव (Saifai Political Deepotsav) की आहट के बीच राजनीतिक सूत्र किसी बड़ी पालिटिकल ब्रेकिंग न्यूज की ओर इशारा कर रहे हैं। नेताजी मुलायम सिंह यादव लंबे समय बाद दिल्ली से सैफाई पहुंच चुके हैं। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी डिंपल यादव, अर्जुन और दोनों बेटियों के साथ तीन दिनों के लिए सैफाई में है। अर्पणा—प्रतीक भला कहां लखनऊ में रूकने वाले वह भी सैफई में पहुंच चुके हैं। रामगोपाल यादव भी सैफाई में हैं। शिवपाल यादव भी लंबे समय जसंतनगर में रूके और अब सैफाई पहुंच चके हैं। दीवाली मनाने पहुंचे इतने लोगों के एक साथ इक्टठा होने को सैफाई पालिटिक्ल दीपोत्सव (Saifai Political Deepotsav) का नाम दिया जा रहा है। (Saifai Political Deepotsav)
नेताजी त्योहार हमेशा अपने गृह जनपद में मानते हैं। उनकी इस सीख को अखिलेश यादव ने भी आगे बढ़ाया है और होली—दीवाली से लेकर दूसरे तीज त्योहारों में उनकी आमद सैफई में हो ही जाती है। इस बार की दीवाली दूसरी दीवालियों से कुछ अलग हटकर है। क्योंकि सैफई पालिटिक्ल दीपोत्सव (Saifai Political Deepotsav) में पहुंचने से पहले शिवपाल यादव का वह बयान काफी कुछ कह रहा है। जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि कार्यकर्ताओं का मान सम्मान बचे तो वह विलय को तैयार हैं।
मन्नत भी मांगी!
शिवपाल यादव ने सैफाई (Saifai Political Deepotsav) जाने से पहले दादा मिया के मजार पर जाकर हाजिरी दी। सभव:त लग तो यही रहा है कि मंदिर हो या फिर मजार सीनियर नेता शिवपाल सिंह यादव अब घर वापसी चाहते हैं। सपा सरंक्षक मुलायम सिंह यादव की इच्छा यही है कि परिवार एक रहे और इसके लिए उन्होंने सभी से बात भी की है। अख्लिोश यादव की इच्छा है कि जो भी हो वह टाइम मैनेजमेंट के हिसाब से हो। शायद अखिलेश मतदान से कुछ दिन पहले इस तरह का कोई आयोजन करना चाहते हों। बाहरहाल यूपी में योगी सरकार दीपोत्सव के नाम से प्रत्येक जिलों में भव्य कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। सैफई में जहां सरकार के तरफ से दीपोत्सव का कार्यक्रम है तो मुलायम सिंह यादव जी के परिवार में पालिटिकल दीपोत्सव चल रहा है।
Afghanistan की नदी से आये पानी को लेकर CM Yogi अयोध्या रवाना
OM PRAKASH RAJBHAR ने कि AKLISH YADAV से मुलाकात OWASI भी तैयार!