Sholapur : एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आज यहां कहा कि हमें तय करना होगा कि कौन सा काम कितना महत्वपूर्ण है?कुछ लोग सोचते हैं कि राम मंदिर बनने से कोरोना खत्म हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को लॉकडाउन की वजह से हुए नुकसान पर चिंता करनी चाहिए। कोरोना से देश मे हालात बदतर होते जा रहे हैं।
शरद पवार महाराष्ट्र के सोलापुर में कोरोना के हालात का जायजा लेने आए थे। इस दौरान उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि हमें ये तय करना होगा कि हमारे लिए क्या महत्वपूर्ण है। कोरोना के हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं लेकिन इस दौरान कुछ लोग सोचते हैं कि मंदिर बन जाने से कोरोना देश के बाहर चला जाएगा।
शरद पवार से पत्रकारों ने सवाल पूछा था कि अगले महीने 5 अगस्त को राम मंदिर का भूमि पूजन तय हुआ है। जिस में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए कुछ सीमित लोग ही इस में शरीक हो पाएंगे।