न योगी हटेंगे, और न ही किसी और मंत्री को हटाया जाएगा
LUCKNOW : भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधामोहन singh ने सुबह 11 बजे यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाक़ात की। उसके बाद वह विधानसभा अध्यक्ष से मिले और खबर लिखे जाने तक वह बिहार के लिए रावाना हो चुके हैं। उनकी इस मुलाकात को शिष्टाचार मुलाकात बताया जा रहा है। लेकिन इसके कई राजनीतिक मायने किसी की भी समझ में आने वाले हैं। यूपी में पिछले 15 दिनों से भारतीय जनता पार्टी की आंतरिक राजनीति में कयासों का दौर है।
चुनाव से पहले मंत्रीमंडल विस्तार लाजमी है। ऐसे में आज साफ हो जाएगा कि कौन हटाया जा रहा है और किस के सिर पर ताज सज रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और यूपी बीजेपी प्रभारी राधा मोहन सिंह ने आज लगभग 15 मिनट की मुलाकात में एक बंद लिफाफा गर्वनर को सौपा। सूत्रों के मुताबिक यह लिफाफा वह दिल्ली से लेकर आये और इसमें वह नाम है जिन्हें यूपी सरकार में मंत्री बनाया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक बंद लिफाफे में वह 9 नाम है जिनको योगी सरकार में मंत्री बनाया जा रहा है। मंत्रीपरिषद का विस्तार 14 जून को शाम 3 बजे के आसपास गवर्नर हाउस में एक सादे समारोह में होगा।
जाहिर सी बात है यह पहला मौका होगा जब प्रदेश प्रभारी ने गर्वनर से मुलाकात कर बंद लिफाफा सौपा है। अभी तक यदि मंत्रीमंडल विस्तार होता था तो सीएम खुद गर्वनर से मिलकर नामों की फेहरिस्त सौंप देते थे जिन्हें मंत्री बनाया जा रहा है। लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। प्रभारी ने सीधे गवर्नर से मिलकर लिफाफा सौपा है। हालांकि वह एक रात पहले यूपी आये थे और संभवता: उनकी मुलाकात यूपी के नेताओं से हुई हो लेकिन इस बात के सिर्फ कयास ही लगाये जा रहे हैं।