13 November, Sarkar Today: योगी सरकार (Yogi Sarkar) में डिप्टी सीएम और कैबिनेट मिनिस्टर की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्तदुरूस्त किया गया है। और दोनो ही मंत्रियों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। कैबिनेट मिनिस्टर ब्रजेश पाठक और डा0 दिनेश शर्मा को जेड श्रृेणी की सुरक्षा व्यवस्था दे दी गयी है। केन्द्र से मिले इनपुट के बाद योगी सरकार (Yogi Sarkar) में दोनों मंत्रियों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गयी है।
योगी सरकार (Yogi Sarkar) में डा. दिनेश शर्मा और ब्रजेश पाठक दोनो ही चेहरे बीजेपी के ब्रहमण चेहरे हैं। डा. दिनेश शर्मा लखनऊ के पूर्व मेयर रह चुके हैं जबकि ब्रजेश पाठक ने बीएसपी छोड़ कर बीजेपी को ज्वाइन किया था। बीजेपी सूत्रों के मुताबबिक डा. दिनेश शर्मा इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। पार्टी ने उन्हें चुनाव लड़ने की तैयारियों के लिए बोल दिया है। वही लखनऊ मध्य से चुनाव जीते ब्राजेश पाठक इस बार अपनी परम्परागत सीट उन्नाव से चुनाव लड़ सकते हैं।
अभी कुछ दिन पूर्व यूपी के महत्वपूर्ण स्टेशनों को बम से उड़ाने की धमकी सुरक्षा एजेंसियों को मिली थी। इससे पहले लखनऊ के राजभवन को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। (Yogi Sarkar)
योगी सरकार (Yogi Sarkar)के कैबिनेट मिनिस्टर ब्रजेश पाठक के पास न्याय विभाग है वही डा दिनेश सरकार में डिप्टी सीएम के पद पर कार्य कर रहे हैं। उनके पास उच्च शिक्षा जैसे विभाग हैं। दोनों ही मंत्री सरल स्वाभाव के हैं और जनता के लिए सुलभ रहे हैं।
Meat कारोबारियों की Problems का भी निदान करे सरकार
मृतक किसानों की याद में Team Aklish Yadav ने जालाया एक—एक दिया
Ambedker Nagar हम लाल—पीलो को एक साथ देखकर बीजेपी लाल—पीली हो रही है