MUMBAI : कोरोना का बुरा असर फिल्म उद्योग पर सबसे ज्यादा पड़ा है। न तो फिल्मे बन रही है और न ही रिलीज हो रही है। लाकडाउन से पहले शूट हो चुकी कुछ फिल्मों की एडिटिंग और डबिंग जरूर चल रही है। ऐसे में सवाल यह है कि खाली हीरो/हीरोईन क्या करें।
बड़े स्टार ने तो एल्बम के जरिये कमाई भी की और दर्शकों को अपना चेहरा याद भी दिला दिया। लेकिन कोरोना की सबसे ज्यादार मार मझोले और छोटे कलाकारों पर पड़ी है। जो मुंबई में किराये के फलैट में रहते हैं और शूटिंग से मिले पैसों से अपने खर्च चलाते हैं।
ऐसे कलाकारों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक बड़ी राहत का प्लेटफार्म बन रहे हैं। जहां यह कलाकार अपनी भड़ास निकाल लेते है। सोशल प्लेटफार्म का बेहतरीन इस्तेमाल कर रही है दिशा पटानी। दिशा कभी कुत्ते के नाखून काटती दिखाई देती है तो कभी वर्जिश करती। वही ग्लैमरस सनसनी जैक्लीन ने भी खाली वक्त की तस्वीरों को दर्शकों के साथ शेयर करना शुरू कर दिया है।