NEW DELHI : अनलाक 2 के बाद देश में कोरोना पाजिटिव की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। आज पूर्व के सभी रिकार्ड तोड़ते हुए भारत में एक दिन में सबसे ज्यादा 25 हजार नये मरीज मिले हैं। नये मरीज मिलने के बाद अब देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 6.37 लाख हो गई है।
वही पहले पायदान पर अमेरिका है जहां अभी भी स्थिति भयानक बनी हुई है और लोग वहां मर रहे हैं। भारत विश्व में कोरोना मामलों में चाथे पायदान पर है। चीन की स्थिति में जर्बदस्त सुधार हुआ है और वहां एक दिन में नये मरीजों के मिलने का औसत 10 के आसपास है।
अनलाक टू के तहत बाजार खोल दिये गये हैं। पब्लिक ट्रास्पोर्ट के साधन भी खुले हैं। लोग एक दूसरी जगह से आसानी से जा आ रहे हैं। सरकार ने अनलाक करते हुए कुछ नियम कानून बनाये थे और लोगों से अपील की थी कि वह इन नियमों का पालन करें। लेकिन सभी जगह यही देखेने को मिल रहा है कि नियम और कानून का पालन लोग नहीं कर रहे हैं।
डब्लयूएचओ की चेतवानी कि पीक सीजन में भारत में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है सच के करीब जाती दिखाई दे रही है। क्योकि एक दिन में 25 हजार नये मरीज मिलना वाकई खतरनाक है। सरकार टुडे सभी से यही अपील करता है कि स्थिति भयानक है लिहाजा घर से तभी निकले जब कोई बहुत ही जरूरी