KARNAL : विकास दुबे के बाद मौत बनकर अपराधियों पर टूटी यूपी पुलिस से अब बड़े से बड़े अपराधी को भल डर लगने लगा है। यूपी के टॉप 25 बदमाशों की फेहरिस्त में शामिल उधम सिंह नाम का अपराधी भी थर्र—थर्र कांप रहा है। उसे डर है कि कहीं उसका भी एनकाउंटर न हो जाए विकास दुबे की तरह।
उधम सिंह की पत्नी का कहना है कि पेशी पर लाते वक्त पुलिस उधम सिंह का एनकाउंटर कर सकती है। उधम सिंह के वकील ने एसटीएफ पर लगाए आरोप लगाते हुए कहा है कि उधम को मारने की कोशिश पुलिस कई बार कर चुकी है।
मेरठ का कुख्यात बदमाश है उधम सिंह उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टॉप 25 लिस्ट में है शामिल।उधम सिंह की पत्नी है रोहटा थाना क्षेत्र के करनावल गांव की चेयरमैन। विकास दुबे एनकाउंटर के बाद पुलिस ने जारी की है 25 कुख्यात बदमाशों की लिस्ट। कुख्यात बदमाशों में मेरठ के योगेश भदौड़ा, उधम सिंह, और बदन सिंह बद्दो है शामिल। उधम सिंह 9 साल से है आजमगढ़ जेल में बंद। उधम सिंह की पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उसकी सुरक्षा करने की अपील की है।