NEW DELHI : परीक्षाओं को लेकर उहापोह की स्थिति साफ हो गयी है। सीबीएसई ने तारीखों का एलान नहीं किया है लेकिन बंद अल्फाज़ों में साफ कर दिया है कि बोर्ड के एग्जाम अपने समय पर होंगे। सीबीएसई 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल जनवरी से शुरू होकर फरवरी तक लिए जा सकते हैं। एग्जाम की तैयारियां चल रही है। जल्द ही तारीखों का भी एलान किया जाएगा। इस एलान के बाद क्लियर हो गया है कि देशभर में सीबीएसई छात्रों को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं देनी होंगी।
सीबीएसई का कहना है कि बोर्ड परीक्षाएं लेने की तैयारी की जा रही है। यदि सब ठीक ठाक रहा तो तय समय पर ये परीक्षाएं आयोजित की जा सकती हैं। गौरतलब है कि अभी तक स्कूल नहीं खुले हैं और छात्रों ने आनलाइन शिक्षा ही ग्रहण की है।
हालंकि सीबीएसई ने मौजूदा परिदृश्य में पहले ही 30 परसेंट तक के सिलेबस की कटौती कर दी है। उम्मीद है कि प्रश्न पत्र भी कठिन नही होंगे। यह पहला मौका है जब छात्र/ छात्राएं इतने लंबे समय तक स्कूल से दूर रहे हैं।
बोर्ड ने परीक्षा के आयोजन को लेकर एक एसओपी तय की है। प्रैक्टिकल के लिए स्कूलों को अलग-अलग तिथि भेजी जाएगी। इसमें बोर्ड का ऑब्जर्वर नियुक्त किया जाएगा। यह ऑब्जर्वर, प्रैक्टिकल और प्रोजेक्ट मूल्यांकन की निगरानी करेगा। देशभर के विभिन्न स्कूलों को सीबीएसई बोर्ड द्वारा नियुक्त एक्सटर्नल एग्जामिनर द्वारा ही प्रैक्टिकल करवाने होंगे। मूल्यांकन पूर्ण होने के पर स्कूलों को बोर्ड द्वारा उपलब्ध कराए गए लिंक पर अर्जित अंक अपलोड करने होंगे। प्रैक्टिकल एग्जाम और प्रोजेक्ट मूल्यांकन का काम संबंधित स्कूलों में ही चलेगा।