Friday, December 27, 2024
Homeअन्य राज्यअवैध संबध बनाने के लिए की महिला के घर में तोड़—फोड़

अवैध संबध बनाने के लिए की महिला के घर में तोड़—फोड़

इंदौर : इंदौर के गांधी नगर थाना क्षेत्र से गुंडई की एक बड़ी खबर आ रही है। खबर यह है कि इस क्षेत्र की रहने वाली एक महिला के घर में नगर निगम में काम करने वाले एक कर्मचारी ने घुस कर तोड़फोड़ की है। उसने घर का समान तहस ​नहस कर दिया और घर के दरवाजों पर पत्थर मारे।

दरसअल पूरा मामला गांधी नगर थाना क्षेत्र की नया बसेरा का है जहाँ एक पीड़ित को अवैध संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती डराया जा रहा है। संबंध नही बनाने पर पीड़ित पर आरोपी द्वारा तेजाब डालने की धमकी दी जा रही है।

पीड़ित ने आरोप लगाया है कि निगम कर्मी बबलू वेध व उसके दोस्त विशाल,आलू,अजय ने घर मे घुसकर मारपीट की और अवैध संबंध नही बनाये तो तेजाब डालने की धमकी भी दे डाली। जिसकी रिपोर्ट पीड़ित द्वारा गांधीनगर थाने में कई गई थी मगर पीड़ित महिला की कोई सुनवाई नही हुई।

वही पीड़ित महिला आज डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्र से शिकायत करने पहुची जहा डीआईजी ने जांच के आदेश दे दिए।

 

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular