PATNA : लालू—तेजस्वी के बाद अब बिहार की सड़कों पर नीतिश कुमार के पोस्टर और बैनर दिखाई दे रहे हैं। पटना की सड़के तरह—तरह के स्लोगन से पटी पड़ी है। किसी पोस्टर में नीतिश कुमार को पलटू कूमार बताया जा रहा है तो किसी में कुछ और। इसी तरह के पोस्टर कुछ दिन पूर्व लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव के भी दिखे थे जिसमें उन पर चारा घोटाले से लेकर तरह तरह के आरोप लगाये गये थे।
पटना की सड़को पर लगे यह पोस्टर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। हालांकि इन पोस्टर को लगाने की किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है। यह प्रशासनिक चूक भी है कि मौजूदा सीएम के कथित विवादित पोस्टर किसने लगा दिये। पोस्टर के जरिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा गया है।
पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर है। पोस्टर में प्रधानमंत्री को यह कहते दिखाया गया है, नीतीश कुमार के डीएनए में ही गड़बड़ है। मारते रहे पलटी, नीतीश की हर बात कच्ची।” इसके अलावा एक और पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में भी प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की तस्वीर है, जिसमें बिहार की जनता को यह बोलते हुए दिखाया गया है कि भाजपा को तो बिहार की जनता विपक्ष में बैठाई थी, फिर आप सत्ता में कैसे पहुंच गए।