LUCKNOW : लाकडाउन के चलते जिंदगी रूकी थी तो शूटिंग भी रूक गयी थी। अब अनलाक 1 के बाद जब पूरा देश धीरे धीरे काम पर लौट रहा है तो टीवी की दुनिया भी काम पर लौटती दिख रही है। नियमों का पालन करते हुए टीवी कलाकार शूटिंग में व्यस्त हो रहे हैं।
सबसे पहले काम पर लौटा दंगल टीवी । दंगल टीवी के प्रवक्ता ने बताया कि उनके टीवी शो पौराणिक शो के री-रन को दर्शकों ने पूरी तरह से पसंद किया, देवी अदि पराशक्ति शूटिंग वापस शुरू होने वाला पहला पौराणिक शो बन गया।
दंगल टीवी की रति पांडे ने बहुत पहले इस बात का एलान कर दिया था कि शूटिंग के दौरान वह अपना मेकअप खुद करेंगी। उन्होने बताया कि कैमरे के सामने वापस आना और देवी पार्वती की भूमिका निभाना, उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है।
उन्होंने बताया कि जब से हमने शूटिंग शुरू की है तब से प्रोडक्शन टीम स्वच्छता और सुरक्षा का बंदोबस्त किरने में पुरे समय काम पर जारी है| चालक दल के सदस्य मास्क और चेहरे की ढाल पहने हुए हैं। वे नियमित अंतराल पर सभी के तापमान और रक्तचाप की जांच कर रहे हैं। यहां तक कि जिन निजी कारों में हम आए थे, उन्हें भी कीटाणुरहित कर दिया गया था।