PATNA : पत्रकारों को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ यूं ही नहीं कहा जाता। पुलिस, सरकार और पत्रकार लोगों को लगतार जागरूक कर रहे है कि कोरोना में घर से बाहर न निकलें। अगर निकले तो मास्क लगाएं। बिहार के एक पत्रकार ने लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत ही मजेदार ट्रिक अपनाई है। पत्रकार ने पहले एक गधे का इंटरव्यू लिया जो कि सड़क पर ढेंचू—ढेंचू करता टहल रहा था। जाहिर सी बात है कि गधा मास्क कैसे लगाता। और इसके बाद पत्रकार ने बिना मास्क लगाए लोगों की तुलना इस गधे से की है। पत्रकार यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक रिपोर्टर सड़क पर बैठे एक गधे से बात करने की कोशिश कर रहा है। वह जानवर से पूछता है कि वह फेस मास्क पहने बिना सड़क पर क्यों निकला। भारत लाइव चैनल का पत्रकार जवाब पाने के लिए अपना माइक गधे के मुंह के पास लगा देता है। जाहिर है, जानवर का कोई जवाब नहीं है। गधे का इंटरव्यू लेने के बाद पत्रकार मास्क ना पहनने वाले लोगों के पास पहुंचता है।
रिपोर्टर मास्क ना पहने वाले शख्स से गधे की ओर इशारा करते हुए कहता है कि, वह सड़क के किनारे जो बैठे हैं(गधा) वो बोल नहीं रहे हैं। इस पर शख्स कहता है कि, वह गधा है कैसे बोलेगा। इसके बाद रिपोर्टर फिर कहता है कि, यह लॉकडाउन में बिना मास्क के बाहर घूम रहा है। इस पर वह शख्स फिर से उत्तर देता है कि, गधा मास्क कैसे लगा सकता है। इसके बाद पत्रकार मजाकिया लहजे में उस शख्स से पूछता है कि, जो मास्क नहीं लगाया है वो गधा है। जैसे ही शख्स ने हां बोला तो वो बोले- ‘तो कहिए न जोर से, हम गधे हैं।