CHATARPUR खबर छतरपुर से हैं जहां मरीजों की जान के साथ खिलवाड़ करने वाले फिजियोथेरेपी विकास शर्मा की सीएमएचओ से कुछ लोगों ने लिखित शिकायत दर्ज कराई हैं।
छतरपुर के गर्ल्स स्कूल के पास नजर बाग रोड पर फिजियोथैरेपी की दुकान चला रहे विकास शर्मा पर वसीम हाशमी ने आरोप लगाया है कि विकास ने युवक की जान के साथ खिलवाड़ करते हुए ताबड़तोड 4 इंजेक्शन लगा दिये। मामला यही नहीं खत्म हुआ बल्कि उनके बेटे को जो दवाई दी गयी थी वह भी एक्सपायरी निकली।
पीड़ित का दावा है कि एस्पायरी डेट की दवा खाने से युवक की हालत बिगड़ गयी। पीड़ित पिता ने शिकायत देकर विकास शर्मा पर सख्त कार्रवाई करने की उठाई मांग उठाई है। पिता वसीम हाशमी ने कहा कि विकास शर्मा की दवाई के कारण उनके बेटे की मौत हो सकती थी। किसी और के साथ इस तरह का हादसा न घटित हो इसलिए वह तहरीर दे रहे हैं।