RANCHI : पुलिस इस घटना को आत्महत्या मान कर चल रही है लेकिन इस घटना में एंगल हत्या का भी हो सकता है। भला एक बाप अपने दो बच्चों के साथ कुंए में छलांग कैसे लगा सकता है। बाहरहाल घटना रांची के एक गांव की है जहां 28 वर्षीय मजदूर ने अपने दो नाबालिग बेटों के साथ कुएं में कूदकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली।
रांची जिले के ओरमांझी ब्लॉक के कुचू गांव में घटित इस घटना में मृत पाये गये शवों को कुएं से बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस को लगता है कि यह मामला आत्महत्या का है।
सत्येंद्र महतो की पत्नी रेखा देवी पति से झगड़ा करने के बाद मायके चली गई थी, जिसके बाद सत्येंद्र महतो अपने बेटे ऋत्विक (4 साल) और नीलेश कुमार (2 साल) के साथ कुएं में कूद गया, परिवार के सदस्यों ने सत्येंद्र महतो और उनके बच्चों को मंगलवार से नहीं देखा था।
पुलिस ने कहा कि सत्येंद्र को जुए की लत थी। वह हमेशा अपनी पत्नी से मारपीट करता था और मायके वालों से पैसे मंगवाने का दबाव देता था।