RANCHI : लालू प्रसाद यादव ने टिवटर के जरिये नीतिश कुमार पर बयान दिया है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को0 मुख्य ‘मौका’ मंत्री और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को उपमुख्य ‘धोखा’ मंत्री बताया गया है।
लालू प्रसाद यादव ने एक कार्टून को शेयर करते हुए पोस्ट किया है कि जिसमें नीतीश, सुशील मोदी को मौका मांगते दिखाया गया है, जबकि जनता उनसे कितना मौका देने की बात कह रही है। लालू ने कार्टून के साथ ट्वीट करते हुए लिखा मुख्य-मौका मंत्री जी और उप मुख्य-धोखा मंत्री जी, जनता ने बहुत दिया आपको मौका और आप ने दिया जनता को धोखा।
उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद यादव ट्विटर के जरिए लगातार विरोधियों पर निशाना लगा रहे हैं। फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से वे रांची के रिम्स में भर्ती हैं.