NEW DELHI : अपनी प्रेमिका पर रोब दिखाने के लिए एक गैराज मैकेनिक ने ग्राहक की मर्सिडीज से प्रेमिका को घूमाने का फैसला किया। लेकिन अफसोस रोब तो छोड़िये प्रेमिका ही उस को छोड़कर भाग गयी। जी हां यह घटना दक्षिण-पूर्व दिल्ली के सराय काले खां की है जहां ग्राहक की मर्सिडीज कार में प्रमिका को घुमाने निकले एक मैकेनिक ने रेड लाइट पर एक ऑटो को टक्कर मार दी, जिससे पैदल चल रहे तीन यात्री घायल हो गए।
कार चालक मौके से फरार हो गया, वहीं तीनो पैदल यात्रियों के मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए एम्स ट्रामा सेंटर भेजा गया। डीसीपी दक्षिण-पूर्व आर.पी मीना ने कहा, घटनास्थल पर पूछताछ से पता चला कि एक बेकाबू मर्सिडीज कार रेड लाइट पर एक ऑटो को टक्कर मारती हुई रोड़ के दूसरी ओर फिसलते हुए चली गई, जिसमें पैदल चल रहे तीन यात्री चोटिल हो गए। घायलों की पहचान ब्रिजेश, महेंदर और सुरेश के रूप में हुई।
कार चालक आलम अपने दो महिला मित्र के साथ कार में घूम रहा था। पुलिस अधिकारी ने कहा, कार चालक नशे की घुत में पाया गया, वहीं कार से कुछ बियर की बोतलें और खाने का सामान मिला। आलम कार को तेज रफ्तार में चला रहा था, जिससे कार सराय काले खान के रेड लाइट पर पहुंचते ही बेकाबू होकर पीछे से ऑटो में जा भिड़ी।