Bhopal : खबर चौकाने वाली है, आज मध्य प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे चुनाव में बहुजन समाज पार्टी भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़ी दिखायी दे रही है। कांग्रेस का आरोप है कि बीएसपी के विधायकों ने बीजेपी उम्मदीवारों के पक्ष में मतदान किया है।
राज्य में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चार उम्मीदवारों के बीच मुकाबला है। भाजपा की ओर से पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और सुमेर सिंह सोलंकी उम्मीदवार हैं तो कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और फूलसिंह बरैया को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। विधायकों की संख्या के आधार पर भाजपा के दो और कांग्रेस के एक सदस्य का राज्यसभा में जाना तय है।
विधानसभा परिसर में मतदान के लिए विधायक पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सबसे पहले मतदान किया। कोरोना संक्रमण के मददेनजर प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान हो रहा है। निर्धारित दूरी पर विधायकों के बैठने के लिए कुर्सी रखी गई है वहीं कतार में भी निर्धारित दूरी पर सदस्य खड़े हुए हैं।
भाजपा ने तीन उम्मीदवार उतार कर कांग्रेस का खेल बिगाड़ने की पूरी रणनीति तैयार कर रखी है। गौरतलब है कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने विधान सभा अध्यक्ष को एक चिटठी भी लिखी थी।