ANUPPUR : मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में दीपक विश्वकर्मा नाम के एक युवक ने अपने सगे भाई ओमकार विश्वकर्मा के पूरे परिवार को जला कर मार दिया। बाद में उसने खुद भी मौत को गले लगा लिया। यह दर्दघटना में चार लोगों की मौत हो गयी है और एक पूरे परिवार का खात्म। पूरी घटना आपसी विवाद का नतीजा है।
अनुपपुर पुलिस के मुताबिक जैतहरी थाने के धनगवां में दीपक विश्वकर्मा ने बीती रात अपने भाई ओमकार विश्वकर्मा के परिवार के सदस्यों के कमरे में डीजल डालकर आग लगा दी। आग ने कुछ ही देर में विकराल रुप ले लिया और लोग चाहकर भी बाहर नहीं निकल पाए। इस आग की चपेट में आकर ओमकार, उनकी पत्नी कस्तूरी, पुत्री निधि की जलकर मौत हो गई, वहीं आरोपी का भतीजा आशीष बुरी तरह झुलस गया। वहीं दीपक खुद फांसी के फंदे पर झूल गया।
बताया गया है कि दीपक कुल तीन भाई हैं, जिनमें से दो भाईयों ने उसे कारोबार के लिए दस लाख का कर्ज दिलाया था, मगर उसने कर्ज की किश्त नहीं दी। इसी बात को लेकर विवाद भी होता था। उसी के चलते दीपक ने यह कदम उठाया। उसने दीवार पर भी अपनी बात लिखी है। इससे पता चलता है कि भाईयों के बीच कर्ज को लेकर विवाद था।