MUMBAI : सुशांत राजपूत सुसाइड केस से शुरू कंट्रोवर्सी रिया चक्रवर्ति से होते हुए राखी सांवत की डयोढ़ी तक पहुंच गयी है। कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सांवत ने एक वीडियो जारी करके कंगना रनौत को काफी भला बुरा कहा है। सुखिर्य बंटरोने वाली इस बहती गंगा में राखी कहां चुप होने वाली थी। उन्होनें कंगना से कहा है कि महाराष्ट्र को तालीबान मत बनाओ। महाराषट्र उनकी जन्म भूमि भी है और कर्म भूमि भी। यदि कोई इस पर उंगली उठाएंगे तो वह उसे पेलेंगी भी और ठोकेंगी भी।
राखी सांवत ने शिव सेना की तारीफ करते हुए कहा है कि यहां मराठियों की सरकार है और मराठा गौरव को काई कुचल नहीं सकता। उन्होंने अमिताभ बच्चन का नाम लेते हुए कहा कि अमिताभ बच्चन कितने सीनियर कलाकार है लेकिन उन्होंने कभी भी महाराष्ट्र का नाम लेकर कुछ नहीं कहा। उन्हें धक्का लगा है कि महाराष्ट्र की तुलना पीओके से की गयी है।
राखी सांवत ने कहा कि कंगना ने पता नहीं कितने लोगों के घर बर्बाद किये हैं। वह सिर्फ शादी शुदा लोगों की जिंदगी में ही दखल देती है। कंगना ने श्रृतिक रोशन और आदित्य पंचोली की जिंदगी तबाह कर दी। कंगना सलमान खान के पास भी गयी थी लेकिन सलमान ने उसे भगा दिया। गौरतलब है कि करणी सेना ने कंगना की मदद का एलान किया है।