MUMBAI : अर्नब गोस्वामी के उत्पीड़न से छुब्द्ध होकर मौत को गले लगाने वाले आर्किटेक्ट अन्वय नायक की बेटी आध्या नायक ने लोगों से सवाल पूछा है कि क्या अर्नब गोस्वामी भगवान है? आखिर उन्हें किंग जैसा दर्जा क्यों दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह मुंबई पुलिस की कार्रवाई से खुश है।
आध्या नायक मरहूम आर्किटेक्ट अन्वय नायक की बेटी है। उन्होनें मीडिया से बातचीत के बाद बताया कि उन्हें तो पुलिस के अधिकारी यही कह रहे थे कि उनके पिता और दादी के आत्महत्या के केस की जांच चल रही है। पुलिस ने अर्नब के दाबव में क्लोजर रिपोर्ट लगा दी है इस बात की उन्होंने कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गयी।
उन्होंने लोगों से सवाल पूछा है कि आखिर किसके इशारे पर अर्नब को भगवान का दर्जा दिया जा रहा है। उनके साथ किंग जैसा बर्ताव हो रहा है। अर्नब ने पूरा केस इन्फलुअेंस किया है। उन्होंने अर्नब गोस्वामी से सवाल पूछा है कि उनके जिस पिता ने 100 से ज्यादा मजदूर और 40 से ज्यादा पेंटर लगा कर उनका स्टूडियो तैयार किया उनके ही पैसों को अर्नब गोस्वामी समेत तीन लोगों ने रोक लिया।
आध्या ने बताया कि पिता जी ने सुसाइड नोट में साफ लिखा है कि अर्नब गोस्वामी ने पैसा रोक लिया है और वह आगे लोगों को पेमेंट करने में असमर्थ है लिए अपनी मां के साथ सुसाइड कर रहे हैं।