Indore: कमलनाथ सरकार को गिराकर शिवराज सिंह चौहान की सरकार बनवाने वाले ज्योतिरादत्य सिंधिया को लेकर इन दिनों कई तरह की खबरें आ रही है। ज्योतिरादत्य सिंधिया के कई करीबी बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थाम चुके हैं। ऐसे में यह खबर महत्वपूर्ण है। इंदौर क्षेत्र में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयेाजन किया गया।
इस बैठक में संगठन से जुड़े लोगों के अलावा कैलाश विजयवर्गिय और दूसरे बड़े नेता शमिल हुए। सवाल यह उठने लगा कि बैठक में जो बैनर लगाया गया था उसमें ज्योतिरादत्य सिंधिया का पोस्टर गायब था। अभी तक जितने भी कार्यक्रम आयोजित हो रहे थे उसमें ज्योतिरादत्य सिंधिया का पोस्टर लगाया जा रहा था।
यानि की पोस्टर में ज्योतिरादत्य सिंधिया होते थे। लेकिन इस बैठक में पोस्टर में सिंधिया गायब है।
जैसे ही बैठक का फोटा बाहर आया सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सवाल पूछे जाने लगे और सवालों के जवाब ढूढें जाने लगे। पार्टी फोरम पर तो इन सवालों के जवाब नहीं आये हां इतना जरूर कहा गया कि प्रत्येक नेता का क्षेत्र अलग—अलग होतो है और जरूरी नहीं की सभी का पोस्टर सभी जगह लगे।