10 December, Sarkar Today: जब दूल्हा दुल्हन राजी तो क्या करेगा काजी। लेकिन तेजस्वी की शादी (Tejashwi’s Marriage) होने के बावजूद भी जालिम समाज इस शादी पर उंगलियां उठा रहा है। तेजस्वी ने अपनी बचपन की दोस्त के साथ शादी कर ली है। तेजस्वी की दुल्हन के हिंदू न होने की वजह से सवाल उठ रहे हैं। ठीक वैसे ही सवाल जैसे कभी सप्रंग अध्यक्षा सोनिया गांधी के लिए उठते थे। शादी होते ही सोशल मीडिया पर तरह—तरह की बातें हो रही है। (Tejashwi’s Marriage)
इस खबर को भी पढ़े:— Congress Leader का भी helicopter crash हुआ था बिपिन रावत की तर्ज पर
दिल्ली के साकेत फार्म हाउस पर पारिवारिक मित्रों और रिश्तेदारों के बीच दोनों की शादी हो गयी। फैमली मेंम्बर्स के मुताबिक लालू प्रसाद यादव इस शादी के लिए तैयार नहीं थे। क्योंकि वह जानते है कि बीजेपी इस शादी को लेकर भी उन पर सवाल दाग सकती है। यहीं हीं तेजस्वी की सगाई में उनके सगे बड़े भाई तेज प्रताप के शामिल न होने से भी सवाल उठ रहे हैं कि सबकुछ ठीक नहीं है। इससे पहले तेज प्रताप की शादी भी खराब हो चुकी है। जबकि लालू प्रसाद की बेटियों की शादिया अच्छी जगह हुई हैं और उन्हें दूल्हा भी अच्छे मिले हैं। (Tejashwi’s Marriage)
इस खबर को भी पढ़े:—Bhim Army में बड़ा कांड, बहन जी के दांव से रावण हलकान Politics अभी बाकी है!
यूपी की राजनीतिक हस्तियों में परिवारिक दोस्त और रिश्तेदार होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और उनकी पत्नी डिंपल यादव शरीक हुए। तेजस्वी ने लव मैरेज की है तो अखिलेश यादव ने भी लव मैरेज की थी। तेजस्वी की शादी में उनकी सभी बहने और उनके पति शामिल हुए। बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी इस शादी से बहुत खुश है। वह किसी भी कीमत पर तेजस्वी के सिर पर सेहरा देखना चाहती थी। (Tejashwi’s Marriage)
इस खबर को भी पढ़े:— Lucknow kay Choor: लखनऊ के चोरो ने एयरफोर्स के लड़ाकू विमान मिराज के साथ