PATNA: बिहार में नीतिश राज चालू रहेगा या फिर दोबारा से लालू राज स्थापति होगा। फैसले की शुरूआत हो चुकी है। बिहार में पहले चरण के लिए मतदाता वोट डालने के लिए लाइनों में लगे हैं। 71 सीटों पर हो रहे चुनाव में 1066 उम्मीदवार मैदान में हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर लोगों से पहले मतदान फिर जलपान की अपील की है।
गौरतलब है कि बिहार का नाम एक बार फिर इतिहास मे दर्ज हो रहा है। कोरोना के साथ हो रहे चुनाव में बिहार पहला एसा राज्य बना है जहां कोरोनाकाल में चुनाव हो रहे है। बिहार के लोग कोरोना से बिना डरे अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से बाहर निकल रहे हैं।
चुनाव अयोग ने पहली बार मतदान स्थलों पर सैनेटाइजर और मास्क का इंतेजाम किया है। इसके अतिरिक्त कोविड गाइडलाइंस का पालन करने वालों को ही वोट डालने दिया जा रहा है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ वोट डालने के लिए अपनी बारी का इस्तेमाल कर रहे हैं।
पहले चरण की 71 सीटों पर हो रहे चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू 71 में से 35 सीटों पर चुनाव लड़ रही जबकि उसकी सहयोगी भाजपा 29 सीटों पर चुनावी समर में है। विपक्षी राजद 42 सीटों पर और कांग्रेस 20 सीटों पर चुनाव लड़ रही है ।
बिहार में विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में चुनाव होना है। इसके तहत प्रथम चरण के लिए 28 अक्टूबर को 71 सीटों पर, दूसरे चरण के लिए तीन नवंबर को 94 सीटों पर और तीसरे चरण के लिए सात नवंबर को 78 सीटों के लिए मतदान होगा. वहीं वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।