BAITUL/AGENCY : यह दर्दनाक खबर मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से आ रही है जहां लोहे की सरिया से भरे ट्रक के तवा नदी के पुल से नीचे गिर जाने की खबर है। इस मनहूस एक्सीडेंट में 6 लोगों की मौत हो गयी है। मरने वालों में पांच मजदूर है।
यह एक्सीडेंट अर्धरात्रि में हुआ है जब घोडाडोंगरी तहसील के चोपना थाना क्षेत्र के तवा पुल से सरिया से भरा एक ट्रक नीचे गिर गया। ट्रक के नीचे दबने से छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में पांच मजदूर और ट्रक ड्राइवर शामिल हैं। सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की सहायता से ट्रक के सरिये अलग कर शव निकाले गए।
सरिया से भरा ट्रक मुलताई का था और उस पर सवार मजदूर पीपरी निवासी थे।