24 November, Sarkar Today : उत्तराखंड सरकार के बनाये गये देवस्थानम बोर्ड को सीएम धामी निरस्त कर एक बड़ा धमाका करने वाले हैं। लूेकिन क्या उत्तराखंड में सीएम धामी (Uttarakhand Main CM Dhami) के इस धमाके से बीजेपी की दोबारा से सरकार बन जाएगी यह बड़ा सवाल है। गौरतलब है देवस्थानम बोर्ड को त्रिवेंद्र सिंह रावत की सरकार में वर्ष 2019 में बनाया गया था। इस बोर्ड के खिलाफ तीर्थ पुरोहित लगातार प्रर्दशन कर रहे हैं। उत्तराखंड में सीएम धामी (Uttarakhand Main CM Dhami) की सरकार के बनते ही इस बात की उम्मीद जताई जा रही थी कि यह बोर्ड भंग हो सकता है।
इस ख़बर को भी जरूर पढ़े:— Samajwadi Party First List (सपा की पहली लिस्ट ) आज, इन चेहरों पर लगेगा दांव
हद तो तब हो गयी थी जब पीएम मोदी के केदारनाथ दौरे के दौरान पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पुरोहितों ने मंदिर में घुसने ही नहीं दिया था। पुरोहितों का आरोप है उनके हक पर सरकार हाथ मार रही है। बोर्ड के गठन के बाद चार धामों के अलावा 51 मंदिरों का प्रबंधन उत्तराखंड सरकार के बोर्ड के पास आ गया था। (Uttarakhand Main CM Dhami)
त्रिवेंद्र रावत के नेतृत्व वाली सरकार ने उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन अधिनियम-2019 के तहत एक भारी-भरकम बोर्ड का गठन कर चार धामों के अलावा 51 मंदिरों का प्रबंधन अपने हाथों में ले लिया। सरकार का कहना था कि लगातार बढ़ रही यात्रियों की संख्या और इस क्षेत्र को पर्यटन व तीर्थाटन की दृष्टि से मजबूत करने के उद्देश्य के मद्देनजर सरकार का नियंत्रण जरूरी है। सरकारी नियंत्रण में बोर्ड मंदिरों के रखरखाव और यात्रा के प्रबंधन का काम बेहतर तरीके से करेगा। (Uttarakhand Main CM Dhami)
तब से लेकर अब तक तीर्थ पुरोहितों के अलावा एक बड़ा तबका सरकार के इस फैसले के विरोध में है। उसका कहना है कि सरकार इस बोर्ड की आड़ में उसके हकों को समाप्त करना चाह रही है। समय-समय पर वह धरना, प्रदर्शन और अनशन के माध्यम से अपना विरोध दर्ज करते रहे हैं। (Uttarakhand Main CM Dhami)
जमीन से जुड़े सीएम धामी समझते हैं कि यह मुददा चुनाव में बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकता है। वही पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी इस मुददे को हवा देनी शुरू कर दी है। सीएम धामी ने संकेत दिये हैं कि जल्द ही वह बोर्ड को भंग करने की सिफारिश कर देंगे। ऐसा होने से नाराज पुरोहित मान जाएंगे और सरकार का विरोध बंद कर देगें।(Uttarakhand Main CM Dhami)