MUMBAI : सीएम योगी आज मुंबई में है और खबर लिखे जाने तक वह ढेर सारा काम निबटा चुके हैं। सबसे पहले बीएसई पहुंचे और नगर निगम का बांड लांच किया। उसके बाद उन्होने खिलाड़ी कुमार यानि कि अक्षय कुमार से मुलाकात कर उनकी अपकमिंग मूवी रामसेतु पर बात की।
सीएम योगी ने मुम्बई में देश के प्रतिष्ठित उद्योगपतियों एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों से उत्तर प्रदेश में निवेश के सम्बन्ध में भी विचार-विमर्श किया। उन्होंने उत्तर प्रदेश में विकसित किये जा रहे डिफेंस इण्डस्ट्रियल काॅरिडोर तथा फिल्म सिटी के निवेशकों से वार्ता की।
राज्य सरकार ने प्रदेश में निवेश अनुकूल वातावरण सृजित करने के लिए अनेक कदम उठाये हैं। इसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश एक आकर्षक निवेश गन्तव्य के तौर पर उभरा है। भारत सरकार द्वारा हाल ही में घोषित ईज आफ डुइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश ने पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।
स्टेट बिजनेस रिफाॅर्म एक्शन प्लान-2019 में उत्तर प्रदेश ने गुजरात, तेलंगाना, राजस्थान, महाराष्ट्र आदि अनेक राज्यों को पीछे छोड़कर तथा अपनी रैंकिंग में 10 पायदान का सुधार लाकर यह उपलब्धि हासिल की है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में विगत सोमवार को वाराणसी-प्रयागराज राजमार्ग के 6-लेन चैड़ीकरण कार्य के लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री की टीम द्वारा इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्यों में अभूतपूर्व तेजी लायी गई है।