मोख्तार की प्रापर्टी पर बुल्डोर चला अतीक की प्रापर्टी हुई कुर्क
LUCKNOW/PRIYAGRAJ : गुरूवार दो बाहुबलियों के लिए ब्लैक गुरूवार साबित हुई। जेल में बंद आतीक अहमद और मोख्तार अंसारी की अवैध प्रापर्टी को सरकारी बुलडोजर ने ज़मीदोंज़ कर दिया। एलडीए, पुलिस प्रशासन समेत ढाई सौ से अधिक पुलिसकर्मी और 20 से अधिक जेसीबी इस पूरी कार्रवाई में लगीं। मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी व उमर अंसारी इस मकान में रहते थे। ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई पर मोख्तार समर्थको और एलडीए कर्मचारियों के बीच झड़प भी हुई। एलडीए की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास इन इमारतों के ध्वस्तीकरण के आदेश जारी किये थे।
दूसरी तरफ बाहुबली अतीक अहमद की 5 सम्पत्तियों के कुर्की की कार्रवाई को भी पूरा किया गया। बाहुबली अतीक अहमद की लगभग 25 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गई। दावा है कि अतीक अहमद ने इन सम्पत्तियों को अपराध से अर्जित किया था। अतीक अहमद की प्रापर्टी को डीएम के आदेश पर किया कुर्क किया गया। अतीक अहमद की चकिया में 2.5 करोड़ के 2 मकान, कालिंदीपुरम में 2.5 करोड़ के 2 मकान, सिविल लाइन एमजी रोड 20 करोड़ की संपत्ति कुर्क की गयी।