FATEHPUR : जनपद फतेहपुर में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को बिंदकी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। बिंदकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर फरीदपुर के पास एक ट्रक से 10 बोरियों में 294 किलो गांजा बरामद करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बिन्दकी क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बिंदकी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर फरीदपुर मोड़ के पास चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान एक दल से लदे ट्रक में लगभग 3 कुंटल अवैध गांजा बरामद किया गया है। और तीन तस्करो को भी गिरफ्तार किया गया है।
तस्करों से पूछताछ करने पर पता चला कि यह लोग नागपुर से ट्रक में दाल लाद कर लाते हैं और दाल के बीच मे अवैध गांजा छिपाकर लाकर तस्करी करते हैं! पकड़े गए तस्करों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है