LUCKNOW : इस वक्त की सबसे बड़ी ख़बर यह है कि आज चांद ग्रहण नहीं है। जिस काले धब्बे को चांद ग्रहण बताया जा रहा है दरअस्ल वह एक काला साया है। चांद ग्रहण को लेकर जो लोग तरह—तरह की बातें कर रहे हैं उनसे सावंधान रहने की बात कहीं जा रही है। मुंबई की खोजा मस्जिद के इमाम मौलाना रूहे ज़फर साहब ने आक़ाए सिस्तानी के हवाले से कहा है कि नमाजे आयत वाजिब नहीं है।
उन्होंने एक आडियो क्लिप के जरिये यह बात कहीं है। उनके मुताबिक जो लोग आक़ाए सिस्तानी के मुक़ल्लदीन है वह लोग नमाज़े आयत से बचे। उनहोंने यह भी अपील कि है कि इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाया जाए। सरकार टुडे को उनका आडियो क्लिप मिला है। सरकार टुडे अपील करता है कि आक़ाए सिस्तानी के मुक़ल्लदीन खुद इस बात की तस्तदीक कर लें।