SASARAM : रामविलास पासवान को राजनीतिक मौसम वैज्ञानिक की उपाधि मिल चुकी है। यानी कि बदलते वक्त को वह तेजी से पहचान लेते हैं और सही निर्णय लेकर आज तक राजनीति में जमे हुए है। हालांकि मौजूदा समय में पासवान की तबियत बेहतर नहीं है और वह अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि वह अपने बेटे चिराग पासवान के किसी भी राजनीतिक निर्णय के साथ हैं। गौरतलब है कि चिराग पासवान और नीतिश कुमार में छत्तीस का आंकड़ा है। सूत्रों के मुताबिक हालात यहां तक पहुंच चुके हैं कि एलजीपी जेडीयू की सीटों पर भी अपने उम्मीदवार उतारने का एलान कर सकती है।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 12 सितंबर को बिहार पहुंच रहे हैं। वह सीएम नीतीश कुमार से मिल मिल कर औपचारिक रूप से सीट शेयरिंग का एलान करेंगे। लेकिन इस मुलाकात से पहले ही केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट बम फोड़ते हुए यह ऐलान किया है कि वो एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के हर फैसले के साथ हैं।
राजनीतिक पंडित चिराग पासवान की इस पैतरेबाजी को प्रेशर पालिटिक्स से जोड़ कर देख रहे हैं। उनका कहना है कि काफी लंबे समय से चिराग और सीएम नीतीश कुमार के बीच कोल्ड वॉर चल है। एनडीए में अधिक सीट के चिराग प्रेशर पॉलिटिक्स का सहारा लेते हुए लगातार सीएम नीतीश कुमार को साध रहे हैं।