Wednesday, November 20, 2024
HomeUncategorizedLand Law Committee का गठन उत्तरखंड में क्या अब सस्ती हो जाएगी...

Land Law Committee का गठन उत्तरखंड में क्या अब सस्ती हो जाएगी जम़ीन!

भू- कानून के लिए गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नर को भी शामिल किया जाए

UK में कृषि एवं उद्यान के उद्देश्य से जमीन खरीदने पर रोक लगा दी गई है

SARKAR TODAY : उत्तराखंड सरकार ने भू कानून समिति (Land Law Committee)ने गठन करने के आदेश दिये हैं। यह आदेश सीएम सीएम धामी ने भू काननू को लेकर अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक कर दिये। उन्होंने यूके में जमीन खरीद फारोख्त पर रोक लगा दी है। सीएम धामी ने यह रोक कुछ दिन पहले पहाड़ के लोगों द्वारा उठाई गयी समस्याओं के बाद लगाई है। गौरतलब है कि। उत्तर प्रदेश जमींदारी एवं भूमि व्यवस्था अधिनियम 1950 की धारा 154 में वर्ष 2004 में किए गए संशोधन के अनुसार ऐसे व्यक्ति जो उत्तराखंड राज्य में 12 सितंबर 2003 से पूर्व अचल संपत्ति के धारक नहीं है, उन्हें कृषि व औद्यानिकी के उद्देश्य से भूमि क्रय करने की जिला अधिकारी द्वारा अनुमति प्रदान किए जाने का प्रावधान है।

(Cough Syrup) कफ सीरप खतरनाक 141 बच्चों की चली गयी जान, सावधान

सीएम धामी ने अधिकारियों निर्देश दिए है कि कि भू-कानून (Land Law Committee) के लिए बनाई गई कमेटी द्वारा बड़े पैमाने पर जन सुनवाई की जाए और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों और विशेषज्ञों की राय ली जाए। भू- कानून के लिए विकेंद्रीकृत व्यवस्था के लिए गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नर को भी शामिल किया जाए।

Bijli Vibhag एक मुश्त समाधान, काम आसान आशीष राय का पैग़ाम…

भू- कानून समिति (Land Law Committee) की आख्या प्रस्तुत किये जाने तक या अगले आदेशों तक अधिकारी उत्तराखंड राज्य से बाहरी व्यक्तियों को कृषि एवं उद्यान के उद्देश्य से भूमि क्रय करने की अनुमति के प्रस्ताव में अंतिम निर्णय नहीं लेंगे।

BSP में भगदड़ नेताओं का पलायन जारी, नकुल दुबे के बाद इन नेताओं की बारी…

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि कि समिति द्वारा विशेषज्ञों और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों के सुझावों के आधार पर तेजी से ड्राफ्ट बनाया जाए। तब तक प्रदेश में बाहरी व्यक्तियों के कृषि एवं उद्यान के उद्देश्य से जमीन खरीदने पर रोक लगा दी गई है। (Land Law Committee)

Muslim face के तौर पर इस बार Yogi सरकार में कौन?

News Desk
News Desk is a human operator who publish news from desktop. Mostly news are from agency. Please contact sarkartoday2016@gmail.com for any issues. Our head office is in Lucknow (UP).
RELATED ARTICLES

Most Popular