खबर खतरनाक है और चिंतनीय भी । अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा ने बताया है कि की जनपद के प्राइवेट नर्सिंग होम ,अस्पताल तथा प्राइवेट डॉक्टर जो ओपीडी संचालित कर रहे हैं ,कोई भी आपने यहां आए हुए मरीज जिन्हें सर्दी खांसी जुकाम व बुखार है कि कोई सूचना न तो कोविड-19 कंट्रोल रूम में और न ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि स्थिति अत्यंत आपत्तिजनक है ।उन्होंने जनपद के सभी प्राइवेट नर्सिंग, होम अस्पताल, तथा प्राइवेट डॉक्टर को जो मरीज का इलाज कर रहे हैं को सचेत किया है कि उनके यहां जो भी मरीज आए और उनके अंदर कोविड-19 के कोई भी लक्षण दिखते हैं, तो उस मरीज को एक अलग कमरे में रोककर तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दें।
उन्होंने यह भी कहा है कि हर प्राइवेट नर्सिंग होम ,अस्पताल को प्रतिदिन कोविड-19 के संभावित मरीज जिनमें लक्षण दिखते हो कि सूचना मरीज का नाम पता मोबाइल नंबर सहित कंट्रोल रूम को देना होगा यदि किसी दिन सूचना शून्य है तो भी शून्य की सूचना उपलब्ध करानी होगी।
अन्यथा की स्थिति में उस प्राइवेट नर्सिंग होम, अस्पताल को सील करने के निर्देश दिए जा सकते हैं। बैठक में उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ घनश्याम सिंह को इस संबंध में नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं । यदि किसी दवा की दुकान पर भी कोई मरीज सर्दी जुकाम खांसी बुखार की दवा लेने आता है तो दुकानदार को भी इसकी सूचना कंट्रोल रूम को जनहित में देना ही होगा। ताकि संक्रमण को रोकने में प्रभावी कदम उठाए जा सके।