JHANSI : उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,529 नए मामले सामने आए हैं। उधर, झांसी जिला कारागार में भी 120 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसके बाद हड़कंप मच गया।
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस समय प्रदेश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 21,003 है, जबकि 35,803 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1,298 पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में 54,897 सैंपल की जांच की गई, अब तक कुल 16,54,651 सैंपल की जांच की जा चुकी है।
आज ही सीएम योगी ने अपने सरकारी निवास स्थान पर प्रदेश के कारागारों में उपकरणों/मशीनों के क्रय हेतु कार्ययोजना की समीक्षा बैठक का आयोजन किया था। इस दौराना उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये थे कि जेलों में कोविड की रोकथाम के सभी जरूरी एहतियाती कदम उठाये जाएं।