PRATAPGARH : अमूमन अभी तक यूपी में ऐसा होता था कि दुल्हा सुहागरात मनाने से पहले जेल चला जाए या फिर पुलिस उसे पकड़ ले जाए। लेकिन यह पहला एसा मामला होगा जब दुल्हन को सुसराल पहुंचने से पहले जेल की सलाखों तक पहुंचने की नौबत आये।
जी हां सोशल मीडिया पर चटखारे लगाकर प्रतापगढ़ की फायर झोंकती दुल्हन की वीडियो देखकर आप को मज़ा आ गया। लेकिन थोड़ी सी देर के उत्सव में उस दुल्हन की गृहस्थी से पहले बंवडर मच चुका है। अमूमन जयमाल के बाद विदाई होती है और दुल्हन ससुराल पहुंच जाती है। लेकिन प्रतापगढ़ की तमंचे वाली दुल्हन रूमा पाण्डेय पर खतरा जेल जाने का मंडरा रहा है।
प्रतापगढ़ के जेठवाड़ा क्षेत्र के लक्ष्मण का पुरवा गांव में धूम धाम से शादी हो रही थी । दुल्हन रूपा पांडे, दूल्हे गिरिजा शंकर पांडे के साथ वरमाला के लिए मंच पर चढ़ रही थी। अचानक उसने अपने चाचा की लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और हवा में फायरिंग कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुल्हन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
जाहिर सी बात है कि हर्ष फायरिंग में अक्सर कई लोगों की जान गयी है। यूपी में शादी ब्याह में हर्ष फायरिंग आम बात है।